शनिवार, 20 फ़रवरी 2010

परचमें इश्क़ लहरा दिया

परचमें इश्क़ लहरा दिया
फिर दिलों जां से पहरा दिया

आखों में दर्दो गम का मेरे
एक समंदर सा ठहरा दिया

देखकर के सरे-बज्म में
जख़्म ज़ालिम ने गहरा दिया

तेरे दीदार से न भरे मेरा दिल
क्यों खुदा ने वो चेहरा दिया

क्या कमी थी जो मुझ में 'निशा'
मेरी प्यास को सहरा दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें