दर्दे दिल का हिसाब रहने दो,
ख्वाबों में ही ख्वाब रहने दो|
बचना चाहो जो कांटो से तुम,
शाख पर गुलाब रहने दो|
तुमने सुख चैन मेरा ले लिया,
दर्द की अब किताब रहने दो|
तुम से नही कोई सवाल मेरा,
पास अपने जवाब रहने दो|
हाले दिल सब जानते हैं 'निशा'
लब न खोलो जनाब रहने दो|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें